Haryana Election 2024: हरियाणा में छोटे दल, बड़ा 'खेल'...कौन पास, कौन फेल? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हरियाणा में नामांकन खत्म हो गया है और इसी के साथ उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है. लेकिन आज सुबह एक नए घटनाक्रम ने हरियाणा में नये गठबंधन को जन्म दे दिया. कल रात तक बीजेपी के साथी रहे गोपाल कांडा आज सुबह आईएनएलडी के साथी बन गये. हरियाणा से कांग्रेस से जुड़ी बहुत बड़ी खबर...AAP के बाद समाजवादी पार्टी से भी अलायंस नहीं...कांग्रेस ने सोहना से रोहतास खटाना को दिया टिकट...भिवानी सीट कांग्रेस ने सीपीएम के लिए छोड़ दी है...हरियाणा में 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस. हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आपको बता दें, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों का आज नामांकन हुआ है, बादली सीट से ओपी धनखड़ ने पर्चा भरा, जबकि जुलाना से विनेश फोगाट ने भी अपना नॉमिनेशन फाइल किया, गढ़ी सापला से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि अंबाला छावनी सीट से अनिल विज का नॉमिनेशन.