Haryana Election 2024: हरियाणा की पब्लिक का क्या है मूड ? | ABP News | Breaking | Congress Vs BJP
कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है हरियाणा के जींद...माना जाता है कि जींद वो जगह है जहां पांडवों ने जैंती देवी यानी विजय की देवी के सम्मान में एक मंदिर बनवाया, सफलता के लिए प्रार्थना की और फिर कौरवों के साथ युद्ध शुरू किया...मंदिर के आसपास विकसित होने की वजह से इसका नाम जैंतपुरी पड़ा जो बाद में जींद हो गया... जींद वो ज़िला है जो हरियाणा के जाट बेल्ट में आता है और पिछले चुनाव में यहां की 5 में से 3 सीटों पर JJP ने जीत हासिल की थी...जींद ज़िले की सीट जुलाना से इस बार मशहूर रेसलर विनेश फोगाट उम्मीदवार हैं...बात करेंगे जींद के समीकरण की...लेकिन पहले एनकाउंटर को लेकर छिड़ी तकरार की...महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश तक एनकाउंटर पर राजनीति तेज़ है...पुलिस के बुलेट एक्शन पर क्यों है सियासी टेंशन.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

