Haryana Election: INLD में शामिल हुए Aditya Chautala
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा की राजनीति में हुआ बड़ा धमाका हुआ है. आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल हो गए हैं. 2 दिन पहले ही आदित्य चौटाला ने हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड से इस्तीफा दिया था. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने आदित्य चौटाला को शामिल करवाया. इनेलो की टिकट पर आदित्य चौटाला के चुनाव लड़ने की संभावनाएं तेज हो गई हैं. इस मौके पर अभय चौटाला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इनेलो का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के और भी बड़े नेता इनेलो में आने को आतुर हो रहे हैं. बता दें कि आदित्य चौटाला ताऊ देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के बेटे हैं. वे 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. 2019 में बीजेपी सरकार ने उन्हें स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड का चेयरमैन बनाया था. इस पद से चौटाला दो दिन पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं 2019 के चुनाव में आदित्य चौटाला ने डबवाली विधानसभा से चुनाव लड़ा था. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग से हार गए थे.