Haryana Election Breaking: हरियाणा में AAP से गठबंधन का आज ऐलान कर सकती है Congress- सूत्र
Haryana Elections: हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अब तक ये माना जा रहा था कि यहां आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनाव लड़ेगी, लेकिन अब AAP, कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हो गई है. आप का कहना है वह सीटों की संख्या पर समझौता करने को तैयार है, लेकिन कलायत जैसे विधानसभा क्षेत्रों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. कलायत विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है तो वहीं AAP कुरुक्षेत्र में कम से कम एक सीट मांग रही है. कुरुक्षेत्र से जो सीट मिलेगी उस पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनाव लड़ेंगे. इस बीच पार्टी का प्लान B पर भी काम जारी है. लगातार जनसभाएं कर रहीं सुनीता केजरीवाल कांग्रेस बीजेपी के बागियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. अगर गठबंधन की बातचीत विफल हो जाती है तो AAP उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर देगी. बीते रोज आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ऐलान किया था कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.