Haryana Election Breaking: Vinesh Phogat और Bajrang Punia आज Congress में होंगे शामिल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
06 Sep 2024 09:27 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर..विनेश और बजरंग आज कांग्रेस में होंगे शामिल. विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव-सूत्र. बजरंग करेंगे हरियाणा में प्रचार-सूत्र. बादली MLA के टिकट से खतरा टला. कुलदीप वत्स के लिए खतरा टला. बादली से बजरंग के लड़ने की थी अटकलें. 27 अगस्त 2024 को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट ने राजनीति में आने को लेकर कहा था कि वह इसे लेकर दबाव में हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने बुजुर्गों से इस बारे में सलाह-मशविरा करेंगी. विनेश ने कहा था कि जब उनका मन स्थिर और साफ होगा तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है. विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद पहलवानी से सन्यांस ले लिया था.