Haryana Election: चुनाव से ठीक पहले Ashok Tanwar ने थामा Congress का हाथ, बीजेपी की बढ़ गई टेंशन!
Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है. सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. गुरुवार (03 अक्टूबर) को महेंद्रगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पहले वो बीजेपी के नेता थे. गुरुवार (तीन अक्टूबर, 2024) को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हिस्सा बन गए. सबसे रोचक बात है कि यह वही अशोक तंवर हैं, जिन्होंने कांग्रेस की दलित नेत्री कुमारी शैलजा के खिलाफ बीजेपी से चुनाव (लोकसभा चुनाव में सिरसा सीट से) लड़ा था. माना जा सकता है कि कुमारी शैलजा को अशोक तंवर की घर वापसी की जानकारी दी गई होगी और उनकी सहमति ली गई होगी. अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2019 में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.