Haryana Election Result 2024: हार के बाद Congress ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप | Rahul Gnadhi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 46 पार कर लिया है. कांग्रेस की बढ़त तेजी से घटी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 65 सीटों तक बढ़त बनाई थी. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. हालांकि, अभी यह शुरुआती रुझान हैं. दोपहर तक स्थिति लगभग साफ हो जाएगी कि कहां कौन से दल की सरकार बन सकती है. हरियाणा में जहां बीजेपी को सत्ता कायम रखने का भरोसा है, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में कमबैक की आस लगाए बैठी है. लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है और इलेक्शन के परिणाम का इस्तेमाल विजेता दल की ओर से अन्य राज्यों में पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं.