Haryana Election Voting: भूपिंदर सिंह हुड्डा के आवास पर कैसा है सियासी माहौल? समर्थकों से जानिए
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. राज्य की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में वोट पड़ेंगे. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. .इस बार के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में है. इंडिया नेशनल लोकदल और मायावती की अगुवाई वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन है. वहीं, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन है. हरियाणा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो वहीं कांग्रेस अपने 10 साल के सूखे को खत्म कर वापसी की उम्मीद कर रही है...