Haryana Elections: हरियाणा में हार के बाद Congress ने आज बुलाई बैठक, Rahul Gandhi भी होंगे मौजूद
हरियाणा में हालिया चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक आज सुबह 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और रणदीप सुरेजवाला जैसे वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। खास बात यह है कि राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं, जो पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है। बैठक का उद्देश्य हार के कारणों की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करना है, ताकि पार्टी को फिर से मजबूत किया जा सके और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

