Haryana Elections: "हरियाणा चुनाव के आखिरी दिन पर कुमारी सैलजा की सोनिया गांधी से अहम मुलाकात!"
Kumari Selja Meets Sonia Gandhi: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुमारी सैलजा ने दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि कुमारी सैलजा के प्रचार में जुटने के बाद भी उनकी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराजगी कम नहीं दिख रही है.दोनों नेताओं में क्या बात हुई, ये सामने नहीं आई है. हालांकि माना जा रहा है कि सोनिया गांधी ने सैलजा को एकजुट रहने और आगे अहम भूमिका मिलने का भरोसा दिया होगा. राज्य में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हाल ही में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत नहीं होने की बात स्वीकार की. उन्होंने 'द लल्लनटॉप' से बातचीत उन्होंने कहा कि मैं याद करने की कोशिश करती हूं कि कब बात हुई. जब मैं पीसीसी चीफ थी तब भूपेंद्र हुड्डा से बातचीत हो जाती थी, लेकिन उसके बाद ऐसा होना बंद हो गया.