पराली जलाने वाले किसानों पर हरियाणा सरकार सख्त, दर्ज होगी FIR
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हरियाणा में 15 सितंबर के बाद से पराली अवशेषों में आग लगाने के 627 केस आ चुके है...जिसमें कैथल जिले में सबसे ज्यादा पराली जलाई जा रही है. कैथल में आज सुबह के आंकड़े के अनुसार 117 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. वहीं दूसरे स्थान पर कुरूक्षेत्र में 89 और तीसरे नंबर पर अंबाला में 71 घटनाएं दर्ज हुई है. पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों पर सरकार सख्त हो गई है. 23 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी खुद पराली प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों का जवाब देंगे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले हरियाणा सरकार के कृषि विभाग ने किसानों को रेड कॉर्नर के दायरे में ला दिया है. एग्रीकल्चर विभाग ने सभी जिलों के जिला उपायुक्त को पत्र जारी कर कहा है कि जो किसान खेतों में पराली जलाएगा उसकी फसल को 2 सीजन के लिए एमएसपी पर नहीं खरीदा जाएगा. इसके साथ उन किसानों पर एफआईआर और जुर्माना भी लगाया जाएगा.