क्या Raj Thackeray ने बाला साहेब का वीडियो ट्वीट कर Uddhav Thackeray की सत्ता को चुनौती दे दी है ?
लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र की राजनीति और भी लाउड हो गई है...अल्टीमेटम ख़त्म होने के बाद राज ठाकरे की पार्टी अब आंदोलन पर उतर आई है...महाराष्ट्र पुलिस की सख़्ती के बावजूद MNS कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और अजान के वक़्त लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की...अकेले मुंबई में पुलिस ने MNS के क़रीब ढाई सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है...लेकिन इसके बावजूद राज ठाकरे अपने रुख़ पर अडिग हैं...राज ठाकरे ने साफ़ कर दिया है कि निवेदन की भाषा समझ नहीं आती तो आंदोलन की स्थिति आती है...राज ने अपने चाचा बाला साहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट करके उद्धव सरकार पर हमला बोला है...वहीं दूसरी तरफ़ शिवसेना ने लाउडस्पीकर विवाद में बीजेपी की एंट्री कराते हुए आरोप लगाया है कि MNS के कंधे पर बंदूक़ रखकर बीजेपी ने आज हिंदुत्व का गला घोंटा है...राज ठाकरे के आंदोलन की वजह से शिर्डी और त्रयंबकेश्वर जैसे मंदिरों में सुबह की आरती नहीं हो सकी...लेकिन सवाल तब भी कायम है कि क्या लाउडस्पीकर के बिना पूजा-इबादत नहीं हो सकती...जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि 5 बजे सुबह में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकता तो इसका पालन क्यों नहीं कराया जाता...जब यूपी में योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के 55 हज़ार लाउडस्पीकर हटा सकती है तो महाराष्ट्र में क्या मजबूरी है...