Hathras Stampede: आगरा के केदार नगर में है 'भोले बाबा'का घर !
उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर हाथरस लाया गया है और आगे की जांच जारी है. इस हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार से लगातार सवाल कर रही हैं और इसी क्रम में अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने भी योगी सरकार को घेरा है. हाथरस में हुई भगदड़ की घटना पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हाथरस की घटना बहुत दुखद है. इस मामले में राजनीति की जरूरत नहीं है, सरकार जिम्मेदार है. जब इस बात की जानकारी थी कि उस स्थान पर कार्यक्रम होना है तो उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए थी. अगर भीड़ ज्यादा हो गई थी तो एंट्री बंद कर देनी चाहिए थी, इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है. इन्होंने जो मुआवजे की घोषणा की है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है."