Hathras stampede: सत्संग हादसे के बाद डेढ़ घंटे मैनपुरी आश्रम में रहे थे भोले बाबा! | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हाथरस वाले सत्संग में जो कुछ भी हुआ है... उसकी गूंज अब देश भर में सुनाई दे रही है... क्योंकि सत्संग में मौत का मातम छा गया... 121 से 122 लोगों की मौत हो चुकी है... गुनहगार की तलाश की जा रही है... किसकी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ... उसकी पहचान की जा रही है... सत्संग के आयोजन में कैसे लापरवाही हुई... किसकी वजह ये हुई... इन सारे पहलुओं पर जांच जारी है... पुलिस की तरफ से हाथरस कांड को लेकर FIR दर्ज हो चुकी है..खैर हाथरस हादसे के बीच... बाबा बागेश्वर धाम से आई ये तस्वीर देखिए... उमस भरी गर्मी में बाबा बागेश्वर के दरबार में इतनी भीड़ इकट्ठा हुई है... कि पैर रखने की भी जगह नहीं है... दरबार में पहुंचने वाली भीड़ देख लीजिए... सड़कों पर भक्त ही भक्त दिखाई दे रहे हैं... ये ठीक उसी दिन की तस्वीर है... जिस दिन हाथरस के सत्संग में भगदड़ मची..