Hathras Stampede: बाबा को क्लीन चिट बहाना...मायावती का 'D कार्ड' पर निशाना ? | ABP News | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाथरस केस में भोले बाबा को कौन बचा रहा है?...ये सीधा सवाल बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पूछा है..मायावती ने SIT रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीन चिट देने पर सवाल खड़े किए हैं....दरअसल हाथरस केस की जांच के लिए गठित SIT ने 300 पन्नो की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा है....कि हादसे के लिए मुख्य आयोजक जिम्मेदार हैं... दिलचस्प है..कि हादसे के बाद दर्ज हुई FIR में भी भोले बाबा का नाम नहीं था...इसी को लेकर मायावती ने हमला बोला है...लेकिन एक तथ्य ये भी है...कि जब यूपी में बीएसपी की सरकार थी...तब भोले बाबा का जलवा हुआ करता था...बाबा सूरजपाल लालबत्ती लगी गाड़ी से सत्संग में पहुंचता था...अब सवाल है...क्या SIT की रिपोर्ट क्लीन नहीं है?...क्या SIT रिपोर्ट के बहाने मायावती D फैक्टर पर निशाना साध रही हैं...अखिलेश यादव, BJP की खामोशी भी सवाल खड़े करने वाली है?