Hathras Stampede: भगदड़ को लेकर FIR दर्ज, 'भोले बाबा' का नाम गायब, Devprakash Madhukar मुख्य आरोपी
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि घायलों की संख्या बहुत है. हाथरस की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अत्यंत दुखद और हद्यविदारक है...दोपहर 3-3.30 बजे घटना घटित हुई बताया जाता है...स्थानीय आयोजकों ने भोले बाबा के सत्संग के माध्यम से भक्त लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे.कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा बाबा को छूने के क्रम में यह हादसा हुआ. जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की है. घटना की तह तक हम जाएंगे. समय घाव पर मरहम लगाने का है. साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी.