Hathras Stampede: 'पता नहीं था ऐसे करेंगे...' सूरजपाल के असली खेल की ससुराल वालों ने खोली दी पोल! |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Jul 2024 11:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएटा में भोले बाबा के ससुराल गुहटिया खुर्द गांव के लोगों ने हाथरस भगदड़ का जिम्मेदार बाबा को बताया है। इनका कहना है कि बाबा को जाने से पहले कुछ व्यस्था तो बनानी चाहिए थी। घटना का जिम्मेदार सीधे तौर पर बाबा जिम्मेदार है। एक आदमी की वजह से किसी दूसरे आदमी की मौत हो जाए तो उसके ऊपर 302 धारा लगती है और फांसी की सजा होती है यहां तो 121 लोगों की मौत हुई है। बाबा को तो फांसी होनी चाहिए। लेकिन यहां तो बाबा का नाम ना तो FIR में है और ना ही SIT की रिपोर्ट में। कम से कम रिपोर्ट में तो नाम होना चाहिए। बाबा का बयान तो लेना चाहिए। उसके बाद अगर बाबा दोषी नहीं होते तो नाम क्लियर कर देते लेकिन यहां तो पहले से ही उनको क्लीन चिट दे दी है।