Hathras Stampede: 'जिस दूध में नहाता, उसी से बनती थी खीर' भोले बाबा के दोस्त का बड़ा दावा | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHathras Stampede: हाथरस में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा के दरबार में हुई भगदड़ की वजह से 121 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस हादसे की जांच कर दी है. इस हादसे के बाद से भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सूरजपाल के दोस्त और लंबे समय तक यूपी पुलिस में तैनात रहे नाजर सिंह ने उन्हें लेकर ABP न्यूज़ से कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, 'वो बाबा को लंबे समय से जानते हैं. उन्होंने साथ में नौकरी भी की है. उनके पास पहले भी कोई शक्ति नहीं थी और अभी भी कोई शक्ति नहीं है.' बाबा के दोस्त नाजर सिंह ने कहा, 'हम आगरा में साथ थे. नौकरी के समय उनका आध्यात्म की तरफ कोई झुकाव नहीं था. ये उनकी पत्नी ने सबको बताया था कि वो भगवान विष्णु के अवतार हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'बाबा ने नौकरी किस वजह से छोड़ी थी, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.