Hathras Stampede: हाथरस हादसे पर 'भोले बाबा' का अजीबोगरीब बयान 'जो आया है उसे एक दिन जाना ही है'
Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जुलाई के पहले हफ्ते में हुए हादसे से अभी तक लोग हैरान हैं. हाथरस में एक सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. जिले के फुलरई गांव में बाबा हरिनारायण साकार उर्फ भोले बाबा का सत्संग हो रहा था. हाथरस हादसे के बाद सुर्खियों में आए भोले बाबा ने बुधवार (17 जुलाई) को कहा कि वह भगदड़ से बहुत व्यथित हैं, लेकिन नियति में लिखे को कोई टाल नहीं सकता और सभी को एक दिन मरना ही है. भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल जाटव है. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बाबा ने कहा कि वह दो जुलाई की घटना के बाद से डिप्रेशन में हैं और अत्यंत व्यथित हैं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो आया है उसे एक दिन तो जाना भी है. उन्होंने अपने वकील ए.पी. सिंह के पूर्व में दिए गए एक बयान को दोहराते हुए कहा, "हमारे वकील डॉक्टर ए. पी. सिंह और प्रत्यक्ष दर्शियों ने जिस विषैले स्प्रे के बारे में बताया है, वह पूर्णतय: सत्य है, कोई ना कोई साजिश जरूर हुई है."