Hathras Stampede: तंत्र, तिलिस्म, चमत्कार..'फ्रॉड ब्रिगेड' का नरसंहार ! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतंत्र,तिलिस्म, चमत्कार..'फ्रॉड ब्रिगेड' का नरसंहार....ऐसा इसलिए कहा जा रहा है...क्योंकि 2 जुलाई को हाथरस में हुए भगदड़ कांड के बाद..इतिहास में दर्ज कई ऐसे अध्याय खुल गए हैं..जिनके बारे में आज बात नहीं होती...लेकिन जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है..क्योंकि पाखंड का अंजाम..कहीं भगदड़ होता है...तो कहीं सामूहिक सुसाइड..हाथरस कांड पीड़ितों के आंसू अभी सूखे नहीं है..इंसाफ की पुकार कमजोर नहीं हुई है...हां..बाबा सूरजपाल के खिलाफ FIR न होने से जख्म गहरा जरूर हुआ है..क्योंकि बाबा पर आस्था जताने के बदले सैकड़ों लोगों को मौत मिली है...आज हम हाथरस कांड के अलावा..2 घटनाओं के बारे में बात करेंगे..जिसने दुनिया को झकझोर दिया...ये सोचने पर मजबूर कर दिया...कि अंधविश्वास वाली आस्था..और सच्ची आस्था में कितना बड़ा फर्क होता है...जानते हैं...अमेरिका के एक बाबा का ऐसा कंट्रोल था अपने फॉलोअर्स पर...कि उसके एक ऑर्डर पर..एक साथ..900 से ज्यादा लोगों ने जहर पीकर जान दे दी...