Hathras Stampede: भोले बाबा की पिंक आर्मी के इन तीन चेहरों ने किया सनसनीखेज खुलासा! | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
06 Jul 2024 08:39 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHathras Stampede: भोले बाबा की पिंक आर्मी के इन तीन चेहरों ने किया सनसनीखेज खुलासा! | Breaking और अब बात भोले बाबा के तिलिस्मी खजाने की...आपको दिखाएंगे नारायण साकार हरि का पाताल लोक...वो पाताललोक जो कानपुर से लेकर संभल तक और मैनुपरी से लेकर नोएडा तक फैला हुआ है। हम आपको बाबा के रहस्यलोक के भीतर ले जाकर दिखाएंगे कि नारायण साकार हरि के पूरे संसार और साम्राज्य की काली हकीकत क्या है...कैेसे और क्या काम करती है बाबा की पिंक और ब्लैक आर्मी....और सबसे जरूरी बाबा के वो 8 पाताललोक जो उसके रहस्यमयी संसार की गवाही बनकर आपकी स्क्रीन पर अगले कुछ मिनटों में आने वाले हैं.