Hathras Stampede: Rahul Gandhi के हाथरस और गुजरात दौरे को लेकर क्या बोले BJP प्रवक्ता ?
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की... जो लगातार दौरे कर रहे हैं... और सरकार को उन सभी मुद्दों पर घेर रहे हैं... जहां सरकार को कमजोर माना जा रहा है... सबसे पहले संसद में राहुल गांधी ने अग्निवीर के मुद्दे को उठाया फिर शहीद अग्नीवीर के परिवार से मिले अगले दिन 4 जुलाई को दिल्ली में मजदूरों से मुलाकात की... 5 जुलाई हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले... फिर अगले दिन हाथरस की घटना पर CM योगी को लिखा पत्र...और मुआवजे पर सवाल उठाए... 6 जुलाई को तो अहमदाबाद में राहुल गांधी ने BJP सरकार को उखाड़ फेंकने की बात की... कल राहुल गांधी मणिपुर का दौरा करने वाले हैं ... विपक्ष लगाारा सवाल उठा रहा है कि PM वहां का दौरा क्यों नहीं कर रहे... राहुल गांधी लगातार सत्ता से सवाल पूछ रहे हैं... तो दूसरी तरफ विपक्ष राहुल गांधी के इन यात्राओं को पॉलिटिकल पर्यटन का नाम दे रहा है... मीडिया में सुर्खियां बटोरने का तरीका बता रहा है... सवाल है कि राहुल गांधी की ये यात्राएं प्रयोग है या संयोग?