Headlines: भारत के बायकॉट से टूट रही मालदीव के Economy की कमर | India vs Maldives | Boycott Maldives
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर आज INDIA गठबंधन की अहम बैठक....शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत और विनायक राउत होंगे शामिल...पहुंच सकते हैं NCP शरद गुट के नेता. मालदीव के मंत्रियों के बयान पर बोली एविएशन टूरिज्म कमेटी...1 अरब डॉलर से ज्यादा बर्बाद करने के बाद भारत के खिलाफ उगल रहे जहर मंत्री....मालदीव को बेचना बंद करें, कोई पयर्टक नहीं जाएगा ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट ज्योति मायल ने बताया कि मालदीव की अर्थव्यस्था 70 % टूरिज्म पे डिपेंड है, और इसमें 40% हिस्सा भारत से आता है। मालदीव में भारत टूरिज्म में नंबर एक की पोजिशन रखता था लेकिन जिस तरीके से भारतीयों का अपमान किया गया है वो बर्दाश्त के बाहर है। हर साल 2 से 5 लाख लोग भारत के मालदीव में घूमने जाते हैं, पिछले साल ही 4 लाख लोग गए थे। ऐसे में मालदीव का ये बयान आना गलत है। मालदीव में अगर 3 दिन का भी पैकेज एक आम भारतीय लेता है तो वो 75000₹ के करीब खर्च करता है। और कई भारतीय तो वहां पर करोड़ों रुपए तक खर्च करते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से लोगों के जाने की संख्या कम होगी क्योंकि हम भारतीय बहुत सेंटीमेंटल होते हैं। मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 कि दिसंबर महीने तक इस द्वीप पर कुल 17 लाख 57 हजार 939 टूरिस्ट आए थे. इनमें से सबसे ज्यादा टूरिस्टों की संख्या भारतीयों की ही थी. भारतीयों के बाद सबसे ज्यादा रूस और चीन के लोग पहुंचे थे. लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का मजाक उड़ाते हुए मालदीव की मंत्री मरियम शिउना समेत कुछ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां की, जिस पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कई भारतीयों और मशहूर हस्तियों ने मालदीव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. रविवार (7 जनवरी) को मालदीव सरकार ने नेताओं की ओर से की गईं अपमानजनक टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उनकी राय व्यक्तिगत हैं और वो सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. मालदीव सरकार ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए और ऐसे बयान नहीं देना चाहिए, जिनसे नफरत और नकारात्मकता फैले. मालदीव सरकार ने एक बयान में यह भी कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया जाएगा. वहीं, रविवार को शाम होते-होते मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को निलंबित कर दिया. आइये जानते हैं उनके बारे में.