(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Coaching हादसे को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई | Rau IAS Basement Case
Old Rajendra Nagar Accident: ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर आज कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा के अभ्यर्थी मंगलवार को तीन छात्रों की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए. विरोध प्रदर्शन छात्रों में से एक छात्र ने कहा कि दस अभ्यर्थियों ने पीड़ित परिवारों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने सहित उनकी मुख्य मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कहीं न कहीं हमें एक छोटी सी उम्मीद थी कि प्रशासन हमारी बात सुनेगा, हमें सुना जाएगा, यूपीएससी कोचिंग लॉबी द्वारा सुना जाएगा, अधिकारी सुनेंगे, लेकिन चार दिनों के बाद हमें यह एहसास हुआ है कि यह विरोध कहीं नहीं जा रहा है. भूख हड़ताल कर रही एक महिला ने कहा, हमें गंभीरता से नहीं लिया जाता है. सिर्फ इसलिए कि हम अभ्यर्थी हैं, वे सोचते हैं कि हम टूट जाएंगे और कुछ दिनों बाद हम अपनी पढ़ाई पर वापस लौट जाएंगे. इसलिए यहां हम यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि हम न्याय नहीं मिलने तक यहीं डटे रहेंगे.