Tajinder Bagga पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान मचा है. इस बीच पंजाब सरकार की अर्जी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana HC) में आज सुनवाई टल गई है. दिल्ली पुलिस के वकील सत्यपाल जैन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और हरियाणा HC में एक याचिका दायर की गई थी. मामले को मंगलवार 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था. इसलिए, मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि तेजिंदर बग्गा को हिरासत में लेने से पहले जानकारी नहीं दी गई थी. इसके बाद उनके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पंजाब पुलिस ने बग्गा को ले जाने से पहले कोई जानकारी नहीं दी. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई कानून के मुताबिक है. पंजाब पुलिस ने किसी पुलिस अफसर के खिलाफ शिकायत नहीं कराई है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

