Heavy Rain News: कुदरत का क्रोध...तस्वीरें देख कर उड़ जाएंगे होश ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: आप देख रहे हैं पानी का 'प्रलयपथ'... क्योंकि इस वक्त आधा हिंदुस्तान बाढ़ की कैद में है... क्या मध्य प्रदेश.. क्या गुजरात और क्या महाराष्ट्र... हर किसी की सांस अटकी हुई है... क्योंकि सड़कें समंदर बन गई है... और नाले तालाब... इस इंच इंच बारिश में जिदंगी की कितनी मुश्किल इसे आप इन तस्वीरों से समझ सकते हैं... सैलाब ने मध्य प्रदेश को बंदी बना लिया है... जहां सीहोर से लेकर छिंदवाड़ा और विदिशा से लेकर नर्मदापुरम तक सैलाब तांडव मचाए हुए हैं... ना जमीन का पता चल रहा है... ना गांव का... सबका संपर्क खतरे में है... वहीं एक टेंशन मौसम विभाग की उस चेतावनी ने बढ़ा दी है.... जो बारिश की टिक-टिक बजा रही है... जो लोग बारिश में मुंह उठाए पहाड़ों पर निकल पड़ते हैं...मेरी अगली रिपोर्ट उन लोगों के लिए है... क्योंकि बारिश में कई बार लोग जाने अनजाने में अपनी ही जान को खतरे में डाल देते है... कुछ ऐसा ही नवी मुंबई में हुआ है... जहां कुछ पर्यटक वीकेंड का मजा लेने एक डैम पर गए थे... लेकिन तभी बारिश हुई और मजा सजा बन गया...