भारी बारिश से Madhya Pradesh में बाढ़ जैसे हालात, देखें बाढ़ के तांडव की तस्वीरें | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau
Updated at:
22 Aug 2022 10:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के दिल मध्य प्रदेश को लाइफ लाइन का करंट लगा है । लाइफ लाइन मतलब नर्मदा नदी.. मध्य प्रदेश में नर्मदा लाइफ लाइन कही जाती है । लेकिन इन दिनों ये नदी कहर बनकर टूटी है । जहां जहां से नर्मदा बहती है वहां वहां बाढ़ का कहर है.. और हाल तो ये है कि मध्य प्रदेश के तमाम जिले बाढ़ और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं । आज भी भारी बारिश हो रही है और अभी आगे के लिये भी बारिश का अलर्ट है । मध्य प्रदेश में तमाम नदी नाले उफान पर हैं और डैम से लगातार पानी छोड़़े जा रहे हैं । कैसे आसमान के जल वारंट ने देश के दिल को दिया है करंट.. आज की ये खास पेशकश उसी पर है ।