बिहार के दरभंगा में कोसी नदी का तटबंध टूटने से कई इलाकों में भारी पानी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Sep 2024 11:32 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेपाल में हुई भारी बारिश का असर दरभंगा जिले में स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। जमालपुर के भूभौल गांव में देर रात कोसी के तटबंध के टूटने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो गया है। बाढ़ग्रस्त इलाके के तिकेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अपनी जान को जोखिम में डालकर मूल्यांकन कार्य के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं। ये शिक्षक अपने माथे पर जांचने वाली कॉपी, हाथ में चप्पल, और कंधे पर बैग लटकाए, बाढ़ के बीच में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी साहसिकता और समर्पण इस मुश्किल समय में शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।