China की विस्तारवादी नीति को जमीन और आसमान... दोनों जगह ऐसे मात देगा भारत | घंटी बजाओ
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन है कि मानता नहीं.. लेकिन 2021 का भारत अब छोड़ता भी नहीं.. चीन हर बार 1962 जैसी कहानी की कल्पना कर सीमा पर घुसपैठ की हिमाकत करता है.. लेकिन भारतीय जवानों के हाथों अब हर बार वो मुंह की खाता है.. लद्दाख के बाद अब चीन अरुणाचल में भी उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है.. लेकिन अरुणाचल के दौरे पर पहुंचे पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने चीन को सीधी चेतावनी दी है कि अगर डिफेंसिव एप्रोच से चीन नहीं मानेगा तो भारतीय सेना एग्रेसिव नीति के लिए तैयार है.. ये चेतावनी थल सेना ने दी तो असम के मिसामारी एयर बेस पर भारतीय वायुसेना भी पूरी तैयारी के साथ बैठी है.. इंडिपेंडेंट एविएशन ब्रिगेड की तैनाती की गई है.. आसमान में ऐसा सर्विलांस सिस्टम है.. जिसके रहते चीन अब सीमा पार नहीं कर पाएगा.. तो चीन की चुनौती के खिलाफ भारत की पुख्ता तैयारी को जानने के लिए देखिए घंटी बजाओ..