Salman Khan का Being Human Foundation Lockdown के बीच Mumbai Police की इस तरह मदद कर रहा है
ABP News Bureau
Updated at:
22 Apr 2021 09:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले साल लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' की तरफ से 'Being Haangryy' नामक मिनी फूड ट्रक के जरिए मुम्बई के तमाम जगहों पर पहुंचकर लाखों जरूरतमंद लोगों तक राशन का सामान पहुंचाया गया था. लेकिन अब सलमान खान के फाउंडेशन की ओर से कोरोना की नई लहर के बीच फिर से लगे लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में तमाम जगहों पर बंदोबस्त में लगी पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन वर्करों का ख्याल रखने की पहल की गई है.