हे राम... भजन पर छिड़ा संग्राम!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम को लेकर विवाद है, ये भजन आपने भी गाया होगा... मैंनें भी इसे कई बार गाया है... इसे कुछ स्कूलों में प्रार्थना के तौर पर गाया जाता रहा है... इस भजन के जरिए आपसी भाईचारे और सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया जाता है... लेकिन पटना में लोकगायिका देवी ने इसी गीत को गाया तो विवाद हो गया..दरअसल पटना के गांधी मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम रखा गया था... इसी कार्य़क्रम के लिए लोकगायिका देवी को भजन गाने के लिए बुलाया गया था...आरोप है कि भजन में ईश्वर अल्लाह तेरो नाम वाली पंक्ति पर वहां बैठे लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद कुुछ लोगों ने गायिका देवी को भजन गाने से रोक दिया, उनके सामने जय श्रीराम के नारे लगाए गए और फिर मंच से ही भजन गायिका देवी से माफी भी मंगवाई गई....माफी के बाद मंच पर बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत दूसरे नेताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए.. अब इस पर सिय़ासत गर्मा गई है...