Jammu से Delhi तक आतंक पर हाई अलर्ट | Article 370 abrogation | ABPLIVE
केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Government) ने तीन साल पहले 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त कर दिया था. सरकार ने उस वक्त इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) में विभाजित कर दिया था. कल यानी 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के तीन साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में आतंकवादी जम्मू और पंजाब में बड़ी आतंकी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Central Intelligence Agencies) ने इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक, आतंकवादी संगठन इस दिन किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. बता दें की पिछले तीन सालों में इस दिन कोई भी बड़ी आतंकी वारदात नहीं हुई है. जिसे लेकर आतंकी संगठन काफी दबाव में हैं. आतंकी संगठनों को जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमावर्ती इलाकों में बड़ी वारदात करने को कहा गया है.