Himachal Elections : क्या 'मोदी मैजिक' से हिमाचल में फिर आएगी BJP सरकार ? | C-Voter Survey
Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए शुक्रवार (14 अक्टूबर) को तारीखों की घोषणा की है. राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. आज के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 1 से 14 अक्टूबर के बीच हुए इस ओपिनियन पोल में 6,245 लोगों की राय ली गई है.
इस सर्वे में सवाल किया गया कि हिमाचल में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी को 38-46 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 20-28 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 0-3 सीट मिल रही हैं.
#himachalpradesh #electioncommission #himachalpradeshelection #assemblyelections2022 #bjp #congress #aap #cvotersurvey #opinionpoll #elections #politics