Himachal Pradesh Financial Crisis: 'खटाखट पॉलिटिक्स' में बजट का बेड़ागर्क ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: क्या मुफ्त की गारंटी के चक्कर में सैलरी की गारंटी पर संकट खड़ा हो गया है...ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को वक़्त पर वेतन और पेंशन नहीं मिला है...आरोप है कि इस सैलरी संकट के पीछे फ्रीबीज़ पॉलिटिक्स यानी मुफ्त बिजली, मुफ्त यात्रा और कैश ट्रांसफर जैसी लोक-लुभावन योजनाएं ज़िम्मेदार है...लेकिन इस तरह का संकट सिर्फ़ हिमाचल प्रदेश में ही नहीं है...पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य भी भारी कर्ज के बोझ से डूबे हुए हैं...लेकिन इसके बावजूद मुफ्त की योजनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं...महाराष्ट्र में चुनाव के एलान से ठीक पहले वहां भी महिलाओं को मुफ्त कैश ट्रांसफर की योजना शुरू की गई है...तो क्या वोट के नाम पर राज्यों को कर्ज़ के जाल में झोंका जा रहा है...आज की बहस इसी देशव्यापी मुद्दे पर साथ ही हिमाचल का संकट समझ लीजिए.