Himchal Pradesh: पार्वती नदी के तेज बहाव में कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर ढा रही है. भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है. वहीं दूसरी तरफ कुल्लू में गुरुवार सुबह एक इमारत ढह गई और पार्वती नदी में बह गई. इसके अलावा शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में बादल फटने से 19 लोग लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो चुके हैं. कई गाड़ियां भी पानी में बह गईं. एसडीआरएफ की टीमें लोगों को खोजने और रेस्कयू ऑपरेशन में जुटी हैं. कुल्लू और मंडी जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई है.मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल के किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से तेज हवाओं की वजह से निचले इलाकों के कच्चे मकानों में भी नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी गई है.