Hindenburg Report: हिंडनबर्ग के रिपोर्ट को लेकर AAP प्रवक्ता का चौंकाने वाला खुलासा | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट ने देश में सियासी हलचल बढ़ा दी है. इस रिपोर्ट में सेबी अध्यक्ष पर सवाल उठाए गए हैं. इसके बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है औऱ इसकी जांच की मांग कर रहा है. इन सबके बीच अब पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भी प्रतिक्रिया आ गई है. अब इस मसले पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हिंडनबर्ग खुलासे की भनक सरकार को लग गई थी. यही वजह है कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का सत्र समाप्त कर दिया. मोदी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है. अपने दोस्त अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी ने उसी SEBI अध्यक्ष से जांच कराई, जिसने घोटाला किया. सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करे. इस संबंध में 10 बजकर 30 मिनट पर पार्टी ऑफिस में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस है."