Ajmer Sharif में PM Modi के चादर भेजने पर Hindu Sena ने उठाए सवाल, कहा- इससे हमारे केस पर असर पड़ेगा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChadar For Khwaja Moinuddin Chishti Dargah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (02 जनवरी, 2025) की शाम 6 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को औपचारिक चादर सौंपेंगे. यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर हर साल दरगाह पर चादर भेजते हैं. इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और कहा, "मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा." प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर दस बार चादर चढ़ाई है. यह 11वीं बार होगा जब वो इस परंपरा को बरकरार रख रहे हैं.