Bangladesh में हिंदुओं को धार्मिक आजादी नहीं ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने अपने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में हिंदू समुदाय से दुर्गा पूजा समारोह के दौरान नमाज और अज़ान के समय संगीत बंद करने का आग्रह किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहाँगीर आलम चौधरी ने पूजा समितियों से मस्जिदों में नमाज़ शुरू होने से पाँच मिनट पहले संगीत वाद्ययंत्र और साउंड सिस्टम बंद करने को कहा है। आयोजकों ने अनुरोध पर सहमति जताई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में गृह मामलों के सलाहकार के हवाले से कहा गया है कि, "इस तरह की गतिविधियों को नमाज के दौरान बंद कर देना चाहिए और अज़ान से पांच मिनट पहले से ही रोक लगा देनी चाहिए।" यह बात बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार दुर्गा पूजा से पहले कही गई है।