HMPV First Case in India: देश में एक ही दिन में HMPV वायरस के 6 केस, क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
HMPV First Case in India: भारत में चीन का HMPV वायरस पहुंच गया है. बेंगलुरु में इसका पहला केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, एक आठ महीने की बच्ची इससे संक्रमित हुई है. यह मामला शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रयोगशाला में नमूने का परीक्षण नहीं किया है. अस्पताल की लैब में हुई जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है. क्या है यह वायरस? ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के नाम से भी जाना जाता है एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है. जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है. इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इसके कुछ लक्षण हैं. जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है.