HMPV Virus in India: कहीं आपको भी तो नहीं इस वायरस के लक्षण? | HMPV Virus Symptoms | ABP News
ABP News TV | बात दुनिया पर मंडराते एक नए वायरस के खतरे की... चीन से शुरू हुआ ये ख़तरा दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी दस्तक दे चुका है। पूरी दुनिया को दहशत में डालने वाले इस वायरस का नाम है HMPV यानि ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस... कोरोना महामारी के बाद चीन से जन्मे इस वायरस को लेकर पूरी दुनिया घबराई हुई है... क्योंकि चीन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो डराने वाली हैं... अस्पताल के अस्पताल HMPV के मरीजों से भरे पड़े हैं... बेड कम पड़ रहे हैं... कोरोना के 5 साल बाद HMPV ने चीन में कहर मचा रखा है... चीन से निकलकर ये वायरस अब दुनिया के तमाम देशों तक पहुंचने लगा है। हमारा मकसद आपको इस बीमारी से डराना नहीं बल्कि सतर्क करना है... ताकि समय रहते इस बीमारी से बचने की काट निकाली जा सके। चिंता की बात ये है कि भारत के दो राज्यों में इस वायरस के मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कर्नाटक में HMPV वायरस के 2 केस मिले हैं...स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक HMPV के संक्रमण को फैलने से रोकने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सभी एहतियात फौरन लागू किए जा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि सरकार पड़ोसी देशों में हालात पर नज़र बनाये हुए है।