Holi-Juma Controversy: मस्जिदों पर पर्दा, पुलिस का फ्लैग मार्च..यूपी में ऐसी है होली की तैयारी | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली और जुमे को लेकर पूरे देश में जबरदस्त तैयारी है....होली को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन में है....उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने का सिलसिला जारी है....संभल की 10 तो अलीगढ़, बरेली समेत कई जिलों में मस्जिदों को ढंका गया है....वहीं होली में हुड़दंगियों को रोकने के लिए देश भर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है...होली से ठीक एक दिन पहले दिल्ली से लेकर संभल तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च जारी है....पुलिस महकमे के आला अधिकारी खुद पेट्रोलिंग कर रहे हैं.....साथ ही CCTV और ड्रोन से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है....तो वहीं तीसरी तस्वीर देश के अलग अलग हिस्सों में रंगोत्सव के जश्न की है...संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली खेली गई...वहीं लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन और काशी में भी जमकर होली खेली जा रही है....