Delhi कोचिंग सेंटर हादसे में गृह मंत्रालय ने गठित की समिति, 30 दिनों में पेश करेगी रिपोर्ट | ABP |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। यह घटना कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने के परिणामस्वरूप घटी, जिससे वहां मौजूद छात्रों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया। इस दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया है और इससे जुड़े सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई और इसकी जिम्मेदारी किसकी है।हादसे के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, गृह मंत्रालय ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए इस तथ्य की पुष्टि की कि इस समिति का गठन किया गया है। समिति की जिम्मेदारी होगी कि वह इस हादसे की पूरी जांच करें, इसके कारणों की पहचान करें और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।