SIP Abacus Prodigy 2023: गणित के कठिन सवालों के जवाब चुटकियों में तलाश लेते हैं बच्चे | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएसआईपी अबेकस प्रोडिगी (Abacus Prodigy) प्रतियोगिता का 20वां संस्करण 26 नवंबर, 2023 को हैदराबाद में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 4,700 प्रतिभागी शामिल हुए. यहां बच्चों द्वारा बिजली की तेजी से की जा रहीं गणित की कैलकुलेशन सभी को हैरान कर दे रही थीं. हालांकि, यह प्रतियोगिता सिर्फ स्पीड के बारे में नहीं थी. इसमें बच्चों की एकाग्रता देखने लायक थी. कार्यक्रम में 6 से 14 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने 11 मिनट से कम समय में लगभग 300 मैथ्स प्रॉब्लम (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) सॉल्व कीं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग के सीईओ एवं रिटायर्ड आईएएस डीआर गर्ग (DR Garg) थे. उन्होंने बच्चों द्वारा तेजी से की जा रही गणनाओं को देखकर कहा कि यह शानदार अनुभव है. स्कूली बच्चों को अगर यह ज्ञान दिया जाए तो उनमें गणित का डर गायब हो जाएगा. मुझे लगता है कि इसे प्राइमरी स्कूलों में लागू किया जाना चाहिए.
एसआईपी अबेकस इंडिया और इंटरनेशनल के एमडी दिनेश विक्टर (Dinesh Victor) ने कहा कि यह भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक है. बच्चे असानी से मैथ्स के जवाब दे रहे हैं. यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है. यहां बच्चों को गणित के जवाब खोजने में आनंद मिल रहा है. मुश्किल से मुश्किल सवाल का हल वो आसानी से कर दे रहे हैं.
दिनेश विक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों को गणित से प्रेम करना सिखाया जाता है. उनके दिमाग से गणित का डर मिटा दिया जाता है. उनकी बुद्धि तेज होती है और एकाग्रता भी बढ़ जाती है. उनके लॉजिक मजबूत होते हैं. यह शिक्षा को इंटरैक्टिव एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स से जोड़ता है. इससे बच्चे व्यस्त रहकर खेलते हुए सीख जाते हैं.
एसआईपी एकेडमी इंडिया (SIP Academy) ने साल 2003 से लेकर अब तक लगभग 8.50 लाख बच्चों को इस कार्यक्रम की ट्रेनिंग दी है. एसआईपी एकेडमी बच्चों के कौशल विकास की दिशा में काम कर रही है. दिनेश विक्टर ने कहा कि एसआईपी अबेकस प्रोडिगी प्रतियोगिता सिर्फ एक सीढ़ी है. इसका असली मकसद इन युवा गणितज्ञों में जग रहा आत्मविश्वास और खुशी है. इन बच्चों के रूप में गणित का भविष्य उज्ज्वल दिखता है. अबेकस स्किल और नंबरों के लिए बच्चों में जगा प्रेम उन्हें किसी भी चुनौती से भिड़ने में सक्षम बनाएगा.
For more details visit: https://www.sipabacus.com/