जीनियस मस्क कैसे वर्ल्ड 'आयरन मैन' बने ? । Elon Musk Story
अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो...तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है..मास्टर स्ट्रोक में अगली कहानी ऐसे ही बेजोड़ जज्बे और जुनून से जुड़ी है...जिसने एक मिडिल क्लास मैन को वर्ल्ड बिलेनियर बना दिया...ये दास्तां उस शख्सियत की है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं...ये कहानी दुनिया के सबसे रईस और टेस्ला चीफ इलॉन मस्क की है..इलॉन मस्क ने आखिकार 44 अरब डॉलर ट्विटर को खरीद ही लिया...आखिर इलॉन मस्क कैसे मिडिल क्लास के महानायक बने...मस्क की लाइफ में गोता लगाकर हम कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स लेकर आए हैं...इनमें से कई बातें ऐसी होगी, जिन्हें शायद आप पहले से जानते हों, लेकिन ढेर सारी ऐसी बातें भी होंगी जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है...आईए जानते हैं उस बिलेनियर मैन की अनसुनी कहानी जो अपनी क्रांतिकारी सोच से मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाना चाहता है...यकीन मानिए आप खुद कहेंगे...ऐसे ही कोई बिलेनियर मैन नहीं बन जाता





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

