पीएम मोदी कैसे बने भारतीय टूरिज्म के सबसे बड़े ब्रांड अमबेडसर ?
प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सुर्खियां बनी हई है। मोदी का समंदर किनारे बैठकर लहरों को निहारना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इन तस्वीरों पर दो अलग-अलग तरह की राय रखी जा रही है। एक धड़ा मोदी के कपड़े बदलकर फोटो खिंचाने पर तंज कर रहा है। लेकिन इन तस्वीरों को देखने का एक दूसरा नजरिया भी है । और इसीलिए मोदी के लक्षद्वीप दौरे को हम देश के दायरे में ले जाकर बताएंगे कि कैसे मोदी भारतीय टूरिज्म के सबसे बड़े ब्रैंड एंबेसडर बन चुके हैं ।लक्षद्वीप की तस्वीरें सामने आने के बाद गूगल पर वहां पहुंचने के तरीके खोजे जाने लगे हैं । लक्षद्वीप के दौरे ने इस बात फर फिर से मुहर लगाई है कि मोदी जहां भी जाते हैं वो इलाका नया टूरिस्ट हब बनकर उभरता है ।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

