सुशासन बाबू ने बिहार में एक अपहरण के आरोपी को कानून मंत्री कैसे बना दिया ? । Kartikey Singh
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appठीक एक हफ़्ते पहले बिहार में BJP को छोड़कर नीतीश कुमार ने RJD के साथ महागठबंधन का एलान किया था...लेकिन जैेसे ही नीतीश ने कैबिनेट का विस्तार किया, वैसे ही दागी मंत्रियों के सवाल पर वो बुरी तरह घिर गए हैं...वैसे तो नीतीश के कई मंत्रियों पर दाग़ हैं लेकिन सबसे बड़ा मामला नीतीश के क़ानून मंत्री का है...क़ानून मंत्री कार्तिक कुमार के ख़िलाफ़ क्या आरोप हैं, उससे पहले उनकी CV के बारे में जान लीजिए...BJP का तो ये आरोप भी है कि कार्तिक कुमार ने फ़रार होने के दौरान कैबिनेट मंत्री की शपथ ली और उन्हें क़ानून मंत्री बनाया गया...दूसरी तरफ़ कार्तिक कुमार के वक़ील की दलील है कि उनकी गिरफ़्तारी पर एक अदालत ने 1 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है...ख़ैर फ़रार होने या न होने की बात अपनी जगह है लेकिन अपहरण का कोई आरोपी क़ानून मंत्री कैसे बन गया...जब ये सवाल पत्रकारों ने नीतीश कुमार से पूछा तो उन्होंने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया...