खालिस्तानियों के दबाव में Trudeau उगल रहे भारत के खिलाफ जहर, देखिए ये रिपोर्ट | India Canada Tension
भारत ने जैसे ही खालिस्तानी आतंकियों को पालने वाले देशों को.... बेनकाब करना शुरू किया... तो सबसे ज्यादा घबराहट कनाडा को हुई... ये बात किसी ने नहीं छिपी...कि कनाडाई सरकार काफी हद तक खालिस्तानियों के समर्थन से चल रही है...खालिस्तान का समर्थन करने वाले चंद लोग... भले ही भारत की नजर में गद्दार हों... लेकिन जस्टिन ट्रूडो की नजर में एक बड़ा वोटबैंक हैं... यही वजह है कि ट्रूडो की सरकार...खालिस्तानी समर्थकों को पाल-पोस कर बड़ा बना रही... खालिस्तानियों का कनाडा में इस वक्त इतना दबदबा हो चुका है...कि वो जब चाहे... भारत के खिलाफ ट्रूडो से बयान दिलवा रहे... लेकिन इसकी वजह क्या है...आखिर ट्रूडो कैसे खालिस्तानी सोच के आगे घुटने टेक चुके हैं... इसे समझने के लिए ये रिपोर्ट देखिए.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

