कैसे होती है भारत के Chief Justice of India की नियुक्ति, जानिए सबकुछ |CJI
रिया श्री
Updated at:
09 Nov 2022 07:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत का मुख्य न्यायाधीश कौन हो यह इन दिनों केंद्र सरकार से लेकर कानूनी जमात में चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय में इन दिनों चर्चा का गर्म है कि अक्टूबर 2018 में जब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा सेवानिवृत्त होंगे, तब जस्टिस रंजन गोगोई उनकी जगह लेंगे। लेकिन अब जब केंद्र सरकार ने खुद सीजेआई से पत्र लिखकर उत्तराधिकारी के बारे में पूछा है तो क्या सचमुच अब गोगोई को वह अपने उत्तराधिकारी के रूप में पेश करेंगे।
#chiefjustice #supremecourt #dychandrachud #ias #law #judge #chiefjusticeofhighcourt