CAA को लेकर जिस shaheen bagh में मचा था भयंकर बवाल, वहां इस वक्त कैसे हालात?
CAA IN INDIA News: देश में CAA लागू कर दिया गया है. CAA लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. खासकर बात करें तो संवेदनशील इलाकों में पुलिस का डिप्लॉयमेंट बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में पुलिस मार्च भी निकाल रही है. तस्वीरें शाहीन बाग की दिखा रहे हैं जहां पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी नजर आ रही है. बता दें कि जब दिसबंर 2019 में लोकसभा और राज्यसभा से जब CAA का बिल पास हुआ था तब यही जगह हॉटस्पॉट के रूप में थी और भारी विरोध प्रदर्शन विशेष समुदाय के लोगों ने किया था और प्रदर्शन कई महीनों तक चला था. इसी सबको ध्यान में रखते हुए पुलिस अब संवेदनशील इलाकों में अलर्ट पर है और मार्च कर रही है. सरकार की ओर से साफ किया गया है और आज जारी हुए नोटिफिकेशन में भी कहा गया है कि CAA से देश के किसी नागरिक की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है ये सिर्फ शरर्णार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है.