ऑक्सीजन की कमी से राजस्थान में कितनी मौतें? राज्य सरकार ने क्यों नहीं दिए आंकड़े?
ABP News Bureau | 21 Jul 2021 01:20 PM (IST)
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया था कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है. उन्होंने संसद में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया था कि क्या दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.